नई दिल्ली :-
दिल्ली के वेलकम इलाके में एक नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस नें पकड़ लिया है. जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है. वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी
डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की मामला 17 जुलाई का है जब वेलकम थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग युवक पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को उसके पिता पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जा चुके हैं.इसके बाद पीड़ित को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसने पुलिस को बताया कि शाम करीब छह बजे वह सामान लेने के लिए पास की दुकान जा रहा था तभी दो जानने वाले लड़कों ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए
वेलकम थाने में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर रूपेश खत्री एसएचओ वेलकम के नेतृत्व में एएसआई संजय और हेड कांस्टेबल सुमित की एक टीम गठित की गई टीम ने एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी के निर्देशन में जांच को आगे बढ़ाया.
सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है पहला आसिफ उर्फ काला पुत्र स्वर्गीय जहीर निवासी जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम उम्र 20 वर्ष, दूसरा सुहैल पुत्र ताज निवासी मदरसा वाली गली वेलकम उम्र 19 वर्ष तीसरा एक किशोर उम्र 14 वर्ष और चौथा एक किशोर उम्र 16 वर्ष
पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि पीड़ित के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी.इसी वजह से उन्होंने यह हमला किया था.
फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है पुलिस आरोपियों से और जानकारी जुटा रही है