यमुनापार के लाल ने किया कमाल :- CUET-UG में ऑल इंडिया रैंक-2 लाकर अर्जव जैन ने रौशन किया दिल्ली का नाम

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय अर्जव जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर यमुना पार के कृष्ण नगर का ही नहीं बल्कि दिल्ली का नाम रोशन किया.

कड़कड़डूमा इलाके के भाई परमानंद विद्या मंदिर (Bhai permanand vidhya mandir) के इस होनहार छात्र की कामयाबी ने न सिर्फ परिवार बल्कि स्कूल, शिक्षकों और पूरे मोहल्ले को गर्व से भर दिया.
अर्जव की स्कूली शिक्षा भाई परमानंद विद्या मंदिर से हुई है और वह बचपन से ही एक होना हर छात्र है. दसवीं के एग्जाम में अर्जव जैन नें 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया था. जबकि 12 वी की परीक्षा में अर्जव को 98.8 प्रतिशत अंक मिला है.

Yamunapaar.com से बात करते हुए अर्जव का कहा कि वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और इसी दिशा में उन्होंने जी-जान लगाकर मेहनत की.
अर्जव ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि परीक्षा अच्छी जाएगी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे देशभर में टॉप रैंक हासिल करेंगे.

Arjav jain topper

अर्जव के मुताबिक, CUET-UG परीक्षा के लिए उसने कोई स्पेशल तैयारी नहीं की, की 12वीं की पढ़ाई पर ही फोकस किया. उसने अलग से भी कोई ट्यूशन नहीं.
अर्जव का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए सभी सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध है. ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री थे उसे बहुत सहयोग मिला.

अर्जव का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की बुक पर ही फोकस रखना चाहिए, जो भी सवाल इस परीक्षा में आता है वह एनसीईआरटी के बुक से ही आता है.
अर्जव का नें कहा की दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज SRCC में दाखिला लेकर इकनॉमिक्स की पढ़ाई करना है और देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देना है.

अर्जव की मामी नें बताया की अर्जव बचपन से ही मेहनती है, मेहनत सही उसने आज यह सफलता हासिल की है.

स्कूल की डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा ने भी छात्र के इस सफलता पर खुशी जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके स्कूल के लिए गर्व की बात है.

More From Author

कैलाश अस्पताल में फ्री मेगा फर्टिलिटी कैंप का होगा आयोजन, बांझपन से जूझ रहे दंपत्तियों के लिए सुनहरा अवसर

यमुनापार वासियों के लिए खुशखबरी: नंद नगरी फ्लाईओवर के निर्माण में रुकावट हुई खत्म, जाम से मिलेगी मुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *