तेज बारिश के बीच निगम पार्षद संदीप कपूर की तत्परता से कृष्णा नगर में जलनिकासी हुई सुनिश्चित

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम अचानक आई तेज मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर राजधानी की सड़कों को तालाब बना दिया. गलियों में भी पानी भरना शुरू हो गया.

कृष्णा नगर में हालात ना बिगड़े इससे पहले ही वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने स्थिति को काबू में लेने के लिए कर्मचारियों को तुरंत एक्टिव किया.
जैसे ही बारिश तेज हुई, पहले से चिन्हित जलभराव वाले बिंदुओं पर फौरन कर्मचारी तैनात कर दिए गए. इसके साथ-साथ पंप हाउस से संपर्क साधा गया और पानी निकासी की मोटरों को चालू कराया गया। जानकारी के अनुसार पंप हाउस में कुल छह मोटरें लगी हुई हैं, जिनमें से तीन को एक बार में चलाकर हजारों लीटर पानी शाहदरा ड्रेन में डाला गया.

सिर्फ मोटरें ही नहीं, पंप हाउस की जालियों पर जमा प्लास्टिक व कचरा भी विशेष कर्मचारियों को भेजकर साफ कराया गया. रात तक यह कार्य लगातार चलता रहा, ताकि बारिश के दौरान जलनिकासी बाधित न हो.
लाजपत राय चौक जैसे संवेदनशील स्थान पर भी पानी भर गया था, लेकिन पंपिंग सिस्टम की सहायता से वहां से भी तेजी से पानी निकाला गया. वार्ड के अधिकांश हिस्सों से रात 9 बजे तक पानी पूरी तरह निकल चुका था, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली।
स्थानीय नागरिकों ने निगम पार्षद संदीप कपूर की तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि बारिश के बीच कर्मचारियों की तैनाती, मोटरों का संचालन और सफाई का प्रबंध बेहद मुस्तैदी से किया गया, जिसके चलते बड़ा जलभराव टल गया.

संदीप कपूर ने कहा कि कृष्णा नगर वार्ड में जल भराव ना हो इसका पूरा प्रयास उनकी तरफ से किया जाता रहा. समय-समय पर नाली की सफाई हो इसके लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं.

संदीप कपूर की यह कार्यशैली यह साबित करती है कि अगर समय रहते कदम उठाए जाएं तो भारी बारिश के बावजूद भी हालात नियंत्रित किए जा सकते हैं.

 

 

More From Author

भारी बारिश में शाहदरा विधायक संजय गोयल सड़क पर उतरे, ट्रैफिक से लेकर जलनिकासी तक खुद संभाली कमान

कोंडली पुल पर कांवड़ शिविर को लेकर आप-भाजपा में टकराव, विधायक पार्षद के बीच हूई नोकझोंक,मामला पहुंचा एसडीएम के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *