ऑनलाइन जुए की लत ने बीएसएफ कांस्टेबल को बनाया लुटेरा शाहदरा पुलिस ने चौंकाने वाली लूट का किया खुलासा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :

दिल्ली के शाहदरा जिले में दिनदहाड़े हुई ज्वैलरी शॉप लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का एक जवान निकला जिसने ऑनलाइन जुए की लत में पड़कर यह सनसनीखेज कदम उठाया पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया है और दो सोने की चूड़ियां बरामद कर ली हैं साथ ही दो लाख रुपये की लेनदेन वाले बैंक खाते की भी पहचान की गई है

डीसीपी राम किशोर शर्मा नें 19 जून 2025 की है जब फार्श बाजार स्थित गुर्चरन ज्वैलर्स की दुकान पर एक युवक ने हथियारनुमा वस्तु दिखाकर चार सोने की चूड़ियां लूट ली थीं और मौके से पैदल फरार हो गया था घटना की रिपोर्ट फार्श बाजार थाने में FIR नंबर 342/25 के तहत दर्ज की गई थी.

शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ तकनीकी निगरानी इकाई और फार्श बाजार थाने की संयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा की अगुवाई में और एसीपी विजय नगर के निर्देशन में जांच शुरू की टीम में एसआई नितिन एएसआई दीपक कुमार एएसआई इंदर एएसआई सुनील कुमार हेड कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल यतेन्द्र शामिल रहे.

टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तकनीकी विश्लेषण के लिए डंप डेटा आई पी डी आर सीडीआर और नेटग्रिड की मदद ली गई और आखिरकार आरोपी की पहचान बीएसएफ सिपाही गौरव यादव के रूप में हुई जो शिवपुरी मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में फाजिल्का पंजाब में तैनात है.

पूछताछ में गौरव यादव ने बताया कि वह 2023 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और मई 2025 में ट्रेनिंग पूरी कर पोस्टिंग पर गया था इस दौरान वह ऑनलाइन जुए की लत में पड़ गया जिसमें ज़ुप्पी लूडो ड्रीम 11 जैसे प्लेटफॉर्म पर उसने बड़ी राशि गंवा दी जिससे आर्थिक संकट में आकर उसने लूट की योजना बनाई.

छुट्टी लेकर वह 18 जून को अपने घर के लिए निकला दिल्ली पहुंचकर उसने एक दुकान से खिलौना पिस्टल खरीदी और फार्श बाजार इलाके में सुनसान देखकर वारदात को अंजाम दिया लूट के बाद वह मेरठ लखनऊ होते हुए शिवपुरी पहुंचा जहां दो चूड़ियां बेचकर दो लाख रुपये बैंक में जमा किए

पुलिस ने उसके घर से दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं और बैंक खाते की भी पहचान कर ली है जिसमें लूटी गई रकम जमा की गई थी आरोपी के खिलाफ कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि यह मामला युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन जुए की लत का गंभीर उदाहरण है और हमारी टीम ने अथक प्रयास से इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाकर एक बड़ा खुलासा किया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

More From Author

NH 24 पर चली नाव, स्विमिंग करते दिखे AAP नेता नें जल निकासी के दावे की खोली पोल

यमुना पार की समस्या को लेकर PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने की समीक्षा बैठक, इन पार्षदों ने रखी समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *