पिता की मौत के बाद टूटा फुरकान, नशे की लत और आर्थिक तंगी ने बना दिया ऑटो लिफ्टर, शाहदरा AATS ने किया गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

पिता की मौत से टूटा परिवार, घर की जिम्मेदारी और जेब खाली, ऊपर से नशे की लत—इन हालातों ने फुरकान उर्फ गोलू को अपराध की राह पर धकेल दिया. एक वक्त स्कूल की पढ़ाई करने वाला फुरकान आज शाहदरा पुलिस की गिरफ्त में है. उस पर 13 से ज्यादा आपराधिक मामलों का दाग है और हाल ही में पुलिस ने उससे 7 चोरी की बाइक बरामद कर 7 केस सुलझाए हैं.

बचपन टूटा, जवानी भटका

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके का रहने वाला फुरकान आठवीं कक्षा तक पढ़ा, लेकिन पिता के निधन के बाद परिवार की माली हालत बिगड़ गई.घर चलाने का दबाव, काम की कमी और गलत संगत में पड़ने से वह नशे की गिरफ्त में चला गया. धीरे-धीरे उसने चोरी को ‘कमाई का जरिया’ बना लिया.

चोरी की बाइक से पकड़ा गया

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम नें बताया की शाहदरा जिले में दोपहिया वाहनों की लगातार हो रही चोरी के मामलों के बीच पुलिस की AATS टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराजा सुरजमल रोड स्थित MTNL ऑफिस के पास फुरकान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वह एक चोरी की TVS अपाचे बाइक पर सवार था, जो 13 जुलाई को मानसरोवर पार्क थाने से चोरी हुई थी.

नशे के लिए करता था चोरी

पुलिस पूछताछ में फुरकान ने बताया कि वह अपने नशे की लत और ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बाइक और स्कूटी चोरी करता था और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में औने-पौने दामों में बेच देता था.

कई इलाकों से चोरी की गई गाड़ियां बरामद

फुरकान की निशानदेही पर पुलिस ने नंद नगरी और सीमापुरी से Honda Activa, TVS Ntorq, Royal Enfield Bullet, KTM Duke और Hero Splendor Plus जैसी कुल 7 चोरी की बाइकें बरामद की हैं.उससे जुड़े मानसरोवर पार्क, फर्श बाजार, कृष्णा नगर, जगतपुरी, नंद नगरी और भजनपुरा थानों के कुल7 केस सुलझा लिए गए हैं.

शाहदरा जिला पुलिस की टीम रही सक्रिय

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व SI विक्रांत चौधरी (I/C AATS/शाहदरा) ने किया, जिनकी टीम में ASI राजीव, HC उमेश, HC सुधीर, HC अनुज और कांस्टेबल अजय, अंकुर व क्लेवर शामिल थे. कार्रवाई ACP ऑपरेशंस जगदीश प्रसाद के निर्देशन में की गई.

अब और बरामदगी की उम्मीद

पुलिस का कहना है कि फुरकान से पूछताछ जारी है और संभावना है कि उससे और चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।

 

More From Author

बारिश होते ही छतरी लेकर विवेक विहार अंडरपास दौड़े विधायक संजय गोयल

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के दोस्त का रेता गला, पांडव नगर से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *