खजूरी खास थाने के पास जलभराव में नाव चला कर आप नेता मनोज त्यागी ने जताया विरोध, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है. खजूरी खास थाने के पास लगातार जलजमाव की स्थिति से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता और करावल नगर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मनोज त्यागी ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. उन्होंने बुधवार को बारिश के बाद जलमग्न सड़क पर नाव चला कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

मनोज त्यागी ने कहा कि खजूरी खास थाने के पास जलभराव वर्षों पुरानी समस्या है. जब भी बारिश होती है, सड़क पर पानी भर जाता है. इस बार तो हालात और भी गंभीर हो गए हैं. थाना परिसर के भीतर तक पानी घुस गया है, जिससे न केवल आम जनता, बल्कि पुलिसकर्मी भी परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग, स्कूली बच्चे और महिलाएं गुजरते हैं. उन्हें जान जोखिम में डालकर कीचड़ और बदबूदार पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है. कई बार लोग फिसल कर घायल भी हो चुके हैं.

त्यागी ने आरोप लगाया कि करावल नगर के मौजूदा विधायक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव से पहले यह वादा किया था कि क्षेत्र को जलभराव की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाएगी. लेकिन सरकार बने चार महीने बीत चुके हैं, फिर भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है. न तो सीवर की सफाई हुई है, न ही जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था बनाई गई है.

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि वे कई बार पार्षद, विधायक और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है. चारों ओर बदबू और मच्छरों का आतंक है. लोग बीमारियों के खतरे से डरे हुए हैं, लेकिन सरकार और निगम आंखें मूंदे हुए हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे.

 

More From Author

मूसलाधार बारिश में विकाश मार्ग पर भी हुआ जलभराव, पार्षद रामकिशोर शर्मा ने खुद संभाला मोर्चा, विधायक नहीं आए नजर

बारिश होते ही छतरी लेकर विवेक विहार अंडरपास दौड़े विधायक संजय गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *