पति को छोड़कर लिविंग पार्टनर के साथ रह रही महिला नें फांसी लगा कर की आत्महत्या

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. 37 वर्षीय तबस्सुम नाम की महिला ने अपने किराये के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाज़ा तोड़कर शव बरामद किया.हालांकि मौत के पीछे के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और मामले में कई सवाल खड़े हो रहे है.

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी रविवार, 28 जुलाई को पीसीआर कॉल के ज़रिए मिली, जिसके आधार पर डीडी नंबर 150A दर्ज कर न्यू अशोक नगर थाने में कार्रवाई शुरू की गई. जब पुलिस न्यू अशोक नगर इलाके में घटना स्थल पर पहुंची, तो फ्लैट अंदर से बंद मिला. फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया, जिसके बाद महिला का शव फांसी पर लटका मिला

प्राथमिक जांच में सामने आया कि तबस्सुम मूल रूप से बदरपुर के मौलरबंद मुख्य बाजार की निवासी थी और बीते सात-आठ वर्षों से अपने पति असमत अली से अलग रह रही थी. मृतका की बेटी नाज़िया परवीन  के मुताबिक तबस्सुम का संबंध एक व्यक्ति विशाल गुप्ता से था, जिसने यह फ्लैट किराये पर ले रखा था.

पुलिस सूत्रों की मानें तो आत्महत्या से पहले किसी तरह की कहासुनी या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है. यह भी संदेह है कि महिला मानसिक या भावनात्मक तनाव से जूझ रही थी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत के वक्त विशाल गुप्ता वहां मौजूद था या नहीं.

शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या किसी और कारण से हुई मौत.

More From Author

पटपड़गंज में महिलाओं ने उल्लासपूर्वक मनाया तीज महोत्सव, पारंपरिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण

शकरपुर में लगेगा ‘पुलिस जनता दरबार’, लोगों की समस्याएं सुनने जुटेंगे अफसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *