नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के पास एक सब्जी विक्रेता की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से नाराज परिजन और पड़ोसियों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर विरोध जताया. सड़क पर पत्थर रखकर सड़क जाम करने की भी कोशिश की गई. हंगामा को देखते हुए रिजर्व पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और किसी तरीके से समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया.
मृतक दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोपुरा गांव का रहने वाला था. वह गाजीपुर सब्जी मंडी के पास सब्जी बेचता था. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह वह सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए जा रहा था, तभी गाजीपुर सब्जी मंडी के नजदीक सीएनजी पंप के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया.
हादसे की सूचना मिलते ही परिधान और उनके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दे, लोगों ने सड़क पर पत्थर रख सड़क जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए. रिजर्व पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और किसी तरीके से समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया गया.,
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खाना ले जा रहे हैं ताकि वाहन चालक की पहचान हो सके और वाहन चालक को पकड़ा जा सकें.