अनारकली वार्ड में हाउस टैक्स जमा करने को लेकर पार्षद मीनाक्षी शर्मा कार्यालय में लगेगा दो दिवसीय कैंप

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली /एस.के.सिन्हा/एम.खान:- कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनारकली वार्ड  में हाउस टैक्स जमा कराने की सुविधा को लेकर भाजपा पार्षद मीनाक्षी शर्मा की ओर से विशेष हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 29 और 30 दिसंबर को जगतपुरी इलाके में पार्षद कार्यालय पर लगाया जाएगा जहां क्षेत्र के लोग आसानी से अपना संपत्ति कर जमा करा सकेंगे.

पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के तहत यह हाउस टैक्स कैंप आयोजित किया जा रहा है. ताकि वार्ड के नागरिकों को निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और वे अपने क्षेत्र में ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से टैक्स जमा कर सकें. कैंप का आयोजन जी 47 40 फुटा रोड सेंट एंड्रयूज स्कूल के पास स्थित पार्षद कार्यालय पर किया जाएगा.

कैंप 29 दिसंबर सोमवार और 30 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा इस दौरान निगम से जुड़े कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेंगे. जो लोगों को हाउस टैक्स से जुड़ी जानकारी देने के साथ साथ ऑनलाइन टैक्स भुगतान की प्रक्रिया में भी सहायता करेंगे पार्षद ने स्पष्ट किया कि टैक्स केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा.

मीनाक्षी शर्मा ने वार्ड के सभी मकान मालिकों और संपत्ति धारकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते अपना हाउस टैक्स जमा करें. ताकि भविष्य में किसी प्रकार का जुर्माना या कानूनी परेशानी न हो उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने में नागरिकों की भूमिका बेहद अहम है. और टैक्स जमा करने से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलती है.

पार्षद ने यह भी कहा कि अनारकली वार्ड में साफ सफाई सड़क लाइट पार्क और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निगम स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में नागरिकों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे तय समय पर कैंप में पहुंचकर अपनी संपत्ति कर संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करें.

हाउस टैक्स कैंप को लेकर क्षेत्र में पहले से ही जागरूकता बढ़ाई जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें और समय पर टैक्स भुगतान सुनिश्चित हो सके.

More From Author

विधायक संजय गोयल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, पेड़ में लगी आग बुझाई

वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के बलिदान को शाहदरा भाजपा जिला कार्यलय में किया गया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts