नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान:- शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक संजय गोयल और स्थानीय लोगों की सतर्कता से बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया. श्यामलाल कॉलेज के पास बिहारी कॉलोनी की ओर जाने वाले आरयूबी मार्ग के सेंट्रल वर्ज में लगे एक पेड़ में अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में हड़कंप मच गया.
विधायक संजय गोयल उसी रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क के बीचोबीच लगे पेड़ से उठती लपटों पर पड़ी. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बिना देरी किए मौके पर उतरकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. विधायक ने सड़क किनारे पड़ी मिट्टी उठाकर पेड़ की जड़ों और तने पर डालनी शुरू की, ताकि आग फैलने से रोकी जा सके.
विधायक को आग बुझाने का प्रयास करते देख आसपास मौजूद लोग भी मौके पर जुट गए. स्थानीय नागरिकों ने भी मिट्टी डालकर और पानी की बोतलों से आग को शांत करने की कोशिश की. कुछ देर तक सभी लोग मिलकर आग को काबू में रखने का प्रयास करते रहे, जिससे लपटें आसपास के अन्य पेड़ों और झाड़ियों तक नहीं पहुंच सकीं.
इसी बीच विधायक संजय गोयल ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी के जरिए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय पर दमकल की गाड़ी पहुंचने से आग बुझ गई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
घटना के बाद प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर पेड़ में आग लगाई गई। इस घटना से न केवल हरियाली को नुकसान पहुंचने का खतरा था, बल्कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए भी बड़ा जोखिम पैदा हो सकता था। आग यदि समय रहते नहीं बुझाई जाती, तो आसपास के इलाके में फैलने की आशंका भी बनी हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं। समय पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा नुकसान टल गया. पुलिस और संबंधित विभाग अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
