कृष्ण नगर में निकाली गयी भव्य मशाल रैली, कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के कृष्णा नगर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शाहदरा ज़िला की ओर से एक भव्य और विशाल मशाल रैली का आयोजन किया गया.
यह मशाल रैली भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा के नेतृत्व में निकाली गई, जिसका उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनकी वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाना था.

मशाल रैली की शुरुआत श्री हनुमान चौक स्थित छाछी बिल्डिंग से हुई, जो मैन लाल क्वार्टर मार्केट होते हुए घोंडली गांव चौक तक निकाली गई. रैली की शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं, महिलाओं और आम नागरिकों ने हाथों में मशाल और तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ पूरे क्षेत्र को देशप्रेम से सराबोर कर दिया.

मार्ग में विभिन्न मार्केट एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रैली का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. रैली में डीजे पर देशभक्ति गीत बजते रहे और भारत माता की जय, वंदे मातरम्, और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से कृष्णा नगर गूंज उठा.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा, ज़िला प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी अशोक ठाकुर, कृष्णा नगर विधायक डॉ. अनिल गोयल, शाहदरा विधायक संजय गोयल, ज़िला महामंत्री गीता शर्मा और रमेश गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, ज़िला उपाध्यक्ष विजय शर्मा और भूषण ठक्कर, निगम पार्षद प्रिया कांबोज, नीमा भगत, संदीप कपूर, मीनाक्षी शर्मा, राजू साईं, मंडल अध्यक्ष पूजा चौरसिया, संजीत कपूर, संजय शर्मा, कपिल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अपर्णा गोयल, किरण तिवारी, डिंपल खन्ना और मार्केट महासचिव सुनील खन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक.

भाजपा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति की अमर गाथा है. यह दिन हमें उस क्षण की याद दिलाता है जब भारत ने केवल युद्ध नहीं जीता, बल्कि अपनी सीमाओं की रक्षा में संयम और सामर्थ्य का अद्वितीय परिचय दिया.
कृष्णा नगर विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि इस युद्ध में हिमाचल के परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा और संजय कुमार जैसे वीरों ने न सिर्फ दुश्मन को शिकस्त दी, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते.

भाजपा ज़िला प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश की सेना की दृढ़ इच्छाशक्ति और पराक्रम का प्रतीक है। यह दिन हर भारतवासी के गर्व और गौरव का दिन है, जब हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ चलाकर दुश्मन को उसके ठिकानों से खदेड़ दिया.
शाहदरा विधायक संजय गोयल ने कहा कि “26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने विजय प्राप्त कर कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया, जिससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा हो गया. हम सभी वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करते हैं.

संदीप कपूर नें बताया की इस रैली में क्षेत्र के दुकानदारों और निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश के लिए जान निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस मशाल यात्रा ने न केवल क्षेत्र में देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया बल्कि युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना को भी प्रबल किया. आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि हर वर्ष इसी तरह भव्यता से यह दिवस मनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी उन वीरों के बलिदान को स्मरण रखें जिन्होंने देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

 

More From Author

करगिल विजय दिवस पर दिलशाद गार्डन के स्कूल में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जल भराव के विरोध में AAP नेता के नाव चलाने के बाद प्रशासन ने की खजूरी खास थाना के पास जमा पानी की निकासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts