राकेश चावला
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से घर लौट रहे एक नाबालिग छात्र पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल नाबालिग को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक छात्र का पीछा करते हुए पहुंचे और अचानक चाकू से उस पर वार कर दिया. घटना के समय पीड़ित स्कूली यूनिफॉर्म में था, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह कक्षाओं से लौटकर घर आ रहा था.
घायल अवस्था में उसे पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और फिर उसे दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वारदात को लेकर इलाके की एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों आरोपी लड़कों ने छात्र पर अचानक हमला किया. घटना की खबर मिलते ही दयालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने इस हमले को गंभीर मानते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके. प्रारंभिक जांच के बाद ही हमले के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में अब कानून का कोई खौफ नहीं बचा है. आए दिन होने वाली ऐसी घटनाएं आम नागरिकों को असुरक्षा की भावना से भर रही हैं.
लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है, जिससे बदमाश बेखौफ होकर सड़कों पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
फिलहाल नाबालिग छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. इलाके के लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा.