नई दिल्ली :- दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26 जुलाई 2025 को करगिल विजय दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय की स्मृति में हर वर्ष यह दिन मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली से सांसद और राज्य परिवहन मंत्री हर्ष मल्होत्रा शामिल हुए. उनके साथ शाहदरा विधायक संजय गोयल, नगर निगम पार्षद प्रीति (दिलशाद कॉलोनी), भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र महाजन और भाजपा नेता श्रीराम गुप्ता भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश महाजन ने की जबकि संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को करगिल युद्ध की परिस्थितियों और सैनिकों के अदम्य साहस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विषम हालात में भी हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और देश की सीमाओं की रक्षा की.
इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए। कुछ विद्यार्थियों ने सैनिकों को समर्पित नाट्य प्रस्तुति भी दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, वीरता और बलिदान की भावना का संचार करना था.
इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे.
कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ भी आयोजित किया गया. हर्ष मल्होत्रा और संजय गोयल नें वृक्षारोपण किया.
पर्यावरण और मातृभूमि के सम्मान में चलाए गए इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.