खिचड़ीपुर में नशा मुक्त युवा अभियान को लेकर सर्व समाज की बैठक, अवैध नशे के खिलाफ एकजुट हुआ इलाका

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर 7 ब्लॉक में नशा मुक्त युवा अभियान के तहत सर्व समाज की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ समाज हित में सक्रिय महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं. सभी ने एक सुर में अवैध नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया.

इस मौके पर विकसित समाज ट्रस्ट के संस्थापक कपिल मैडी ने कहा कि नशा आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है, खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में तेजी से आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि समाज के सभी वर्ग मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़े हों, तो नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सकता है. बैठक का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर समाज को एक मंच पर लाना था.

A meeting of all communities was held in Khichripur regarding the drug-free youth campaign.

कपिल मैडी ने बताया कि इस अभियान को लेकर स्थानीय थाना पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके साथ ही विधायक और पार्षद का समर्थन भी इस मुहिम को मजबूती दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन समाज के साथ खड़े हों, तो ऐसे अभियानों की सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

बैठक में मौजूद लोगों ने नशे के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ ली और तय किया कि आने वाले समय में इस अभियान को और बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.कॉलोनियों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर भी चर्चा हुई.

कपिल मैडी ने कहा कि यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि समाज को बेहतर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत शुरुआत है. आगे आने वाले दिनों में अधिक संख्या में लोगों को जोड़कर इस संकल्प को और व्यापक रूप दिया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक जरूरी कदम बताया और अभियान को हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया.

 

More From Author

बांग्लादेश में हिंदू छात्र की हत्या के विरोध में शाहदरा में प्रदर्शन, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने फूंका प्रधानमंत्री हाजी यूनुस का पुतला

अटल जयंती पर मजदूरों के बीच गर्म वस्त्र वितरित कर पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिया सेवा का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts