नई दिल्ली:- पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2025, बुधवार शाम 5 बजे अग्रवाल भवन, मधुबन रोड, मास्टर ब्लॉक में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम का आयोजन शकरपुर विकास परिषद पूर्वी-दिल्ली और हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में होगा.
कार्यक्रम के संरक्षक और शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस से पूर्व यह सांस्कृतिक संध्या देशभक्ति और साहित्य प्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करेगी। आप सभी परिवार सहित पधारें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।”
इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि शिरकत करेंगे जिनमें जगजीत सोंधी, प्रलय फौजदार, डॉ. निधि कोकरे, अमित शर्मा, विनीत चौहान, हरीओम पंवार और जगतराम जायसवाल शामिल हैं। ये सभी कवि अपनी ओजपूर्ण, व्यंग्य, हास्य और भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.
कार्यक्रम में दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, दिल्ली सरकार के कई मंत्री, विधायक, क्षेत्र के भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने की संभावना है. आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल साहित्यिक रुचि के लोगों के लिए बल्कि हर उम्र के नागरिकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.
क्षेत्र के लोग भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है. लोगों का कहना है कि पहला मौका है कि उनके क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के कई आ रहे हैं. इस आयोजन के लिए रामकिशोर शर्मा धन्यवाद के पात्र है. उन्हें देश के नामी कवियों की कविता घर के पास सुनाने को मिलेगा. क्षेत्र के लोगों ने रामकिशोर शर्मा की जमकर प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि रामकिशोर शर्मा पार्षद होने की जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं. उनकी लगातार कोशिश रहती है कि क्षेत्र के लोगों को किसी न किसी रूप से लाभ पहुंचाई जा सके.