यमुनापार की चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, दो की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गली गोविंदपुरी में मंगलवार रात एक चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग धुएं और लपटों की चपेट में आ गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे बिल्डिंग से पटाखों जैसी आवाजें आने लगीं.देखते ही देखते लपटें ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं. इस दौरान करीब एक दर्जन लोग इमारत में फंसे हुए थे.मोहल्ले के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कई लोगों को छत के रास्ते बाहर निकाला और फौरन पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी.

Delhi fire

सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत कार्य में तेजी लाते हुए छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं चार लोग गंभीर हालत में पाए गए, जिन्हें कड़कड़डूमा स्थित डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत, दोनों निवासी गोविंदपुरी, के रूप में हुई है. अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में फैजल (निवासी कसाईवाली गली, खुरेजी खास) और 18 वर्षीय आसिफ शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चल रही एक फैक्ट्री से शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक फैल गई.आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग जांच में जुटे हैं.फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन स्थानीय लोग घटना से सदमे में हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो ग्राउंड फ्लोर पर अब एक तरीके से फैक्ट्री चलाई जा रही थी जो इस घटना की सबसे बड़ी वजह है.

बहरहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

More From Author

शाहदरा पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर कसी कमर, डीसीपी प्रशांत गौतम की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

न्यू अशोक नगर में पत्नी के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता करने पर उतार दिया मौत की घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *