कृष्णा नगर में आयोजित वॉकथॉन में उमड़ा जनसैलाब, पार्षद संदीप कपूर ने की फिटनेस और नशामुक्ति की अपील

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :-दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में रविवार सुबह ‘मारवाड़ी युवा मंच’ और ‘ मिड टाउन शाखा’ की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य वॉकथॉन का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे शुरू हुए इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिनमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों की संख्या विशेष रूप से उल्लेखनीय रही.

“फिट दिल्ली – हेल्दी दिल्ली” के नारे के साथ शुरू हुए इस वॉकथॉन ने स्थानीय लोगों में ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया.

इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद और एमसीडी डेम्स कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने प्रतिभागियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए वॉकथॉन में हिस्सा लिया और अपनी फिटनेस के जोश से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.

संदीप कपूर ने कहा कि “स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को रोजाना कम से कम आधे घंटे एक्सरसाइज या वॉक को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. साथ ही, युवाओं को नशे से पूरी तरह दूर रहकर समाज के लिए एक उदाहरण बनना चाहिए.

वॉकथॉन का शुभारंभ कृष्णा नगर मल्टी लेवल पार्किंग के पास स्थित दिल्ली नगर निगम स्कूल से हुआ और अलग-अलग इलाके से होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर संपन्न हुआ। आयोजन में भाग लेने वाले लोगों ने तख्तियों और पोस्टरों के जरिए फिटनेस, पर्यावरण और नशामुक्त समाज के संदेश दिए।

मारवाड़ी युवा मंच और मिड टाउन शाखा के पदाधिकारीयों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज को फिटनेस और नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है.

उन्होंने कहा कि “हमारा मकसद है कि लोग हेल्थ को लेकर जागरूक हों और बच्चों में खेलकूद की आदतें विकसित हों ताकि वे मोबाइल और नशे जैसी लतों से दूर रहें.

वहीं स्थानीय निवासी अर्चना शर्मा ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक माहौल भी बनाते हैं। आज हर उम्र का व्यक्ति इस वॉकथॉन में शामिल होकर फिटनेस की नई मिसाल पेश कर रहा है।”

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्यवर्धक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

More From Author

छठ पर्व से पहले यमुना घाटों पर चला स्वच्छता अभियान, विधायक डॉ. अनिल गोयल और पार्षद संदीप कपूर ने संभाली कमान

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़ शाहदरा साइबर पुलिस ने तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts