स्वतंत्रता दिवस पर आईपी एक्सटेंशन में ‘तिरंगा यात्रा’ का होगा भव्य आयोजन

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

पूर्वी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में Youth Brigade For Nation द्वारा ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन 10 अगस्त 2025 को किया जाएगा.  यह यात्रा प्रातः 10 बजे इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट से शुरू होकर हिमवर्षा, अजन्ता, बाटला, जोशी कॉलोनी, आप्रपाली और बालको मार्केट तक निकाली जाएगी. आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और शहीदों के बलिदान को नमन करना है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली के सांसद  हर्ष मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.  यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठनों, राजनितिक पार्टी के सदस्य और युवा शामिल होंगे, जो हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ शहर की सड़कों पर परिक्रमा करेंगे.

आयोजन के संयोजक राकेश बघेल ने बताया कि ‘तिरंगा यात्रा’ न केवल देश की आज़ादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास भी है. उन्होंने कहा, “आइए, हम सब मिलकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं और तिरंगे की शान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।”

यात्रा के दौरान पूरे मार्ग को तिरंगे झंडों और देशभक्ति के बैनरों से सजाया जाएगा. प्रतिभागियों को सफेद परिधान पहनने और तिरंगा धारण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

कार्यक्रम के अंत में बालको मार्केट में एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर वक्ता विचार रखेंगे और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

राकेश बघेल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों के साथ इस यात्रा में भाग लें ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी देश के गौरव और तिरंगे के महत्व की प्रेरणा मिल सके. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक एकता और राष्ट्रीय गौरव को मजबूती प्रदान करते हैं.

आपको बता दे की Youth Brigade For Nation द्वारा 10 साल से भी ज्यादा समय से प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं

 

More From Author

रक्षाबंधन के दिन पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चे का किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

ATM फ्रॉड के इस नए तरीके से सावधान :- ‘सर्वर इश्यू’ की झूठी आवाज़ से करते है ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *