कोंडली नहर में पानी छोड़े जाने के बाद छिड़ी ‘क्रेडिट की जंग’, आप और भाजपा आमने-सामने

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली /एस.के.सिन्हा /एम.खान :- पूर्वी दिल्ली में छठ महापर्व से ठीक पहले कोंडली नहर को लेकर मचे राजनीतिक घमासान और छठ व्रतियों की नाराजगी के बाद आखिरकार रविवार रात नहर में पानी छोड़ दिया गया. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से छोड़ा गया पानी रविवार देर रात पूर्वी दिल्ली के कोंडली नहर तक पहुंच गया. पानी आने के बाद इलाके में छठ व्रतियों ने राहत की सांस ली और घाटों पर पूजा की तैयारियों में फिर से तेजी आ गई. वहीं, पानी पहुंचने के बाद राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है.आम आदमी पार्टी और भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह जनता की जीत है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के भाजपा नेता और मंत्री कपिल मिश्रा ने दो दिन पहले कहा था कि कोंडली नहर में पानी नहीं आने देंगे, लेकिन पूर्वी दिल्ली के कोंडली, कल्याणपुरी, दल्लूपुरा, मयूर विहार और त्रिलोकपुरी जैसे इलाकों के लोगों ने सड़कों पर बैठकर संघर्ष किया, जिसकी बदौलत आज नहर में पानी आया है. कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार पानी रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पूर्वांचल समाज की एकता और आस्था के आगे उन्हें झुकना पड़ा.
उन्होंने कहा कि अब पूर्वी दिल्ली में हर घाट पर छठ व्रती उल्लास और भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाएंगे.

वहीं भाजपा पार्षद मुनेश डेढ़ा ने विधायक कुलदीप कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और घाटों की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, न ही व्यवस्था के लिए समय पर तैयारी की गई. भाजपा पार्षद का कहना है कि स्थानीय विधायक ने केवल बयानबाजी की जबकि वास्तविक काम भाजपा कार्यकर्ताओं, दिल्ली सरकार और निगम अधिकारियों ने मिलकर किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली सरकार के मंत्री के प्रयास से कोंडली नहर में पानी छोड़ा गया है.

पानी आने के बाद अब कुंडली नहर के किनारे छठ घाटों पर चहल-पहल बढ़ गई है. श्रद्धालु घाटों की सफाई और सजावट में जुटे हैं. कई जगहों पर स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय लोग मिलकर रोशनी, सफाई और सुरक्षा की तैयारी में लगे हैं.पूर्वी दिल्ली में छठ घाटों पर अब एक बार फिर से श्रद्धा और उत्साह का माहौल लौट आया है.

More From Author

छठ महापर्व को लेकर मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने यमुना घाटों का किया निरीक्षण, तैयारी का लिया जायजा

दिल्ली नगर निगम MCD के 12 वार्डों पर उपचुनाव की घोषणा, 30 नवंबर को होंगे मतदान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts