छठ पर्व से पहले यमुना घाटों पर चला स्वच्छता अभियान, विधायक डॉ. अनिल गोयल और पार्षद संदीप कपूर ने संभाली कमान

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :– दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यमुना तटों पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के गीता कॉलोनी स्थित छठ घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. जिसकी कमान स्थानीय विधायक डॉ. अनिल गोयल और दिल्ली नगर निगम  एमसीडी डेम्स समिति के अध्यक्ष पार्षद संदीप कपूर ने संभाली.

अभियान में दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, फ्लड एंड इरीगेशन विभाग और कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सुबह से ही निगमकर्मी घाट परिसर की सफाई में जुट गए. घाट क्षेत्र में फैले प्लास्टिक, पॉलीथिन और अन्य कचरे को हटाया गया। जमा गाद व मलवे की निकासी के साथ-साथ घाट के किनारों को समतल किया गया ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें.

विधायक डॉ. अनिल गोयल ने मौके पर कहा कि दिल्ली सरकार छठ पर्व को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है.उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार यमुना की सफाई को लेकर पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है. आने वाले  वर्षों में हम दिल्ली की जनता को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यमुना इतनी साफ होगी कि लोग उसमें स्नान कर सकेंगे और गोते लगाने का निमंत्रण दिया जा सकेगा.

वहीं पार्षद और एमसीडी डेम्स कमेटी के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि स्वच्छता और अनुशासन का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि “निगम का उद्देश्य है कि इस बार सभी घाटों को पूरी तरह स्वच्छ और सुविधाजनक बनाया जाए ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें. इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और नियमित निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।”

अभियान के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर कचरा उठाया और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे घाटों पर प्लास्टिक और गंदगी न फैलाएं.अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व तक प्रतिदिन सफाई और निगरानी जारी रहेगी ताकि घाट पूरी तरह तैयार होकर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सुसज्जित दिखें.

 

More From Author

यमुना में डूबे भाजपा नेता , सोनिया विहार में हुई घटना कैमरा में कैद, देखें वीडियो

कृष्णा नगर में आयोजित वॉकथॉन में उमड़ा जनसैलाब, पार्षद संदीप कपूर ने की फिटनेस और नशामुक्ति की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts