आनंद विहार के श्री राम मंदिर परिसर में 6 जुलाई को आयोजित होगा रक्तदान शिविर, अपर्णा गोयल ने की नागरिकों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के आनंद विहार स्थित श्री राम मंदिर परिसर में 6 जुलाई 2025 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में खजान सिंह मेमोरियल ट्रस्ट और अमला एपायरिंग आर्ट एनजीओ के सहयोग से किया जा रहा है.

रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य समाज के अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना है.

इस महा रक्तदान शिविर की मुख्य संयोजक अपर्णा गोयल हैं.जो भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला की महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं.
उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही उनका उद्देश्य है और जब बात रक्तदान जैसे सेवा कार्य की हो तो इसमें किसी भी प्रकार की देरी या उदासीनता नहीं होनी चाहिए.

अपर्णा गोयल ने कहा कि जब हम रक्तदान करते हैं तो वह किसी के लिए जीवन का अंतिम सहारा बन सकता है. इस बार हमने तय किया है कि कम से कम पांच सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर सहायता मिल सके.

उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में आगे आएं क्योंकि युवा ही समाज की शक्ति हैं और अगर यह शक्ति मानव सेवा के लिए समर्पित हो जाए तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है. ऐसे में रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है.

इस आयोजन में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी शामिल रहेंगे आयोजन समिति में डॉ अनिल प्रकाश अवस्थी,संजय जिंदल, राकेश गुप्ता,डॉ रचना अवस्थी, विजय प्रकाश,अजय सिंघल,नवीन बंसल, किरण सिंघल, प्रीति दुग्गल,संदीप अग्रवाल, राजेश बंसल, अशोक गुप्ता,अरुण बंसल, विजय अग्रवाल और संजय गोयल जैसे सक्रिय सदस्य शामिल हैं.

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार मित्रों और सहयोगियों के साथ इस शिविर में पहुंचें और मानवता के इस पर्व में सहभागिता करें.

More From Author

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू छह साल के लिए निलंबित, प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप

सीलमपुर में दर्दनाक घटना: नाले में कूदी महिला की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने बचाया पर नहीं बची जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts