नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पतंग उड़ा रहे 10 साल के मासूम की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई.हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है और परिजन सदमे में हैं.
जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने दोस्तों के साथ मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरा.
गिरने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बच्चें के पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे उनका बेटा साथियों के साथ पतंग उड़ाने का कहकर घर से निकला था कुछ देर बाद उन्हें जानकारी मिली की, उनका बेटा छत से गिर गया है. वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि उनके बेटे को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया है. जब तक वह जब प्रवेश अस्पताल पहुंचे तब तक उनका बेटा इस दुनिया को छोड़कर जा चुका था.
लोगों ने बताया कि छत पर पतंग उड़ने के दौरान वह गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, इलाके में गमगीन माहौल है और लोग इस असमय हादसे पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
बहरहाल इस पुरे घटना से सबक लेने की ज़रूरत है. अपने छत पर चारदीवारी जरूर लगाए ताकि इस तरीके के हादसे से बचा जा सकें.