Transgender murder in Delhi

पटपड़गंज नाले में ट्रांसजेंडर की गला रेत कर हत्या, दिनदहाड़े वारदात से फैली सनसनी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ट्रांसजेंडर युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना पटपड़गंज नाले के पास हुई, जहां दिनदहाड़े इस तरह की निर्मम हत्या से स्थानीय लोगों में डर और ग़ुस्से का माहौल फैल गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मृतक की पहचान करण (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गाजीपुर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था और ट्रांसजेंडर समुदाय से था. पुलिस के अनुसार, उन्हें करीब दोपहर 2:00 बजे सूचना मिली कि पटपड़गंज नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो करण खून से लथपथ हालत में मृत पाया गया.

प्रथम दृष्टया मामला पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है. करण के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमित नामक युवक और उसके कुछ साथी पिछले कई दिनों से करण का पीछा कर रहे थे और उसे धमकी दे रहे थे.

परिजनों का कहना है कि करण को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी और आखिरकार सोमवार को उसकी हत्या कर दी गई.

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.स्थानीय लोगों ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि राजधानी में दिनदहाड़े एक ट्रांसजेंडर की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और अपराधी खुलेआम घूमते हैं.

इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस प्रकार खुलेआम गला रेतकर हत्या की गई, वह ना सिर्फ पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाता है, बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा को लेकर भी चिंता पैदा करता है.

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अमित समेत अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.

परिजन और सामाजिक संगठनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

More From Author

देवी बस के ड्राइवर को अचानक आया दौरा, लक्ष्मी नगर में बस नें कई वाहनों को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

विधायक संजय गोयल ने दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, सीमापुरी विधायक कार्यालय में लगाया पंजीकरण कैंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *