सीलमपुर में दो भाइयों पर दबंगों का जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुद्वारा के पास दो भाइयों पर आधी रात के वक्त दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित करण यादव और हिमांशु यादव नामक दोनों चचेरे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हुई है, बावजूद इसके आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

करण और हिमांशु यादव पेशे से कार रिपेयरिंग का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ सीलमपुर इलाके में रहते हैं। दोनों का कहना है कि गुरुवार रात करीब 12 बजे वे अपनी कार से घर लौट रहे थे। जब वे गुरुद्वारा के पास पहुंचे, तभी एक कार और स्कूटी से आए चार-पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया.

जैसे ही हिमांशु गाड़ी से नीचे उतरे, बदमाशों ने उन पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। जब करण ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें करण की उंगली टूट गई.

पीड़ितों का कहना है कि इस हमले के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में एक विशेष समुदाय से जुड़े कुछ लोग आए दिन अपनी दबंगई दिखाने के लिए स्थानीय युवकों को निशाना बनाते हैं, और यह हमला भी उसी मानसिकता का नतीजा है.

करण और हिमांशु ने घटना की शिकायत सीलमपुर थाने में दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ दिख रहा है.इसके बावजूद पीड़ितों का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने अब तक हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और पीड़ित परिवार ने जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि इलाके में आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास बना रह सके.

हालांकि पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.

More From Author

पटपड़गंज सीपीई स्टडी सर्किल मनाएगा सिल्वर जुबली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी मुख्य अतिथि

झील रोड पर अवैध सब्जी मंडी के खिलाफ MCD नें शुरू की कार्रवाई, सड़क जाम की शिकायतों के बाद उठाया सख्त कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *