फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया का विधायक संजय गोयल ने किया निरीक्षण, ट्रैफिक और सड़कों की समस्याओं पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली : शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजय गोयल ने मंगलवार को फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा किया और क्षेत्र की वर्षों से लंबित समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया.

उनके साथ इस मौके पर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान दो प्रमुख समस्याएं सामने आईं जिनसे क्षेत्र के उद्यमी और आम नागरिक लंबे समय से जूझ रहे हैं.पहली समस्या क्षेत्र में लगातार रहने वाला अत्यधिक ट्रैफिक जाम है, जो न केवल आम जनजीवन को प्रभावित करता है बल्कि औद्योगिक गतिविधियों में भी बाधा उत्पन्न करता है.दूसरी बड़ी चिंता की बात क्षेत्र की सड़कों की जर्जर स्थिति रही, जो खराब ड्रेनेज, निर्माण सामग्री के अवैध डंपिंग और वर्षों से हुए रखरखाव के अभाव का परिणाम है.

फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक संजय गोयल के समक्ष इन दोनों मुद्दों को विस्तार से रखा और उनसे क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर गंभीर पहल की मांग की एसोसिएशन ने यह भी बताया कि ट्रैफिक की समस्या से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कत होती है, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

विधायक संजय गोयल ने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों को ट्रैफिक जाम और टूटी सड़कों से राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में इसका ठोस समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर सुलझाई जाएंगी और जन-भागीदारी से क्षेत्र को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने सुझाव विभागों तक पहुंचाएं ताकि संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र का समुचित विकास हो सके.

More From Author

नेशनल पेपर डे” पर पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन ने किया वृक्षारोपण, वेस्ट पेपर रिसाइक्लिंग को बताया पर्यावरण संरक्षण का आधार

MCD नें संपत्ति कर भुगतान पर 10% की छूट की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाया , करदाताओं को राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *