नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के
शकरपुर इलाके के अग्रवाल भवन में शकरपुर विकास परिषद की ओर से ‘पुलिस-जनता दरबार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देना और अपराध से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद एवं नगर निगम शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा ने की। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार, सहायक आयुक्त अशोक कुमार और शकरपुर थाने के एसएचओ कमल किशोर शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक नितिन त्यागी विशेष रूप से शामिल हुए.
इस दौरान क्षेत्र की आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और आम नागरिकों ने चोरी, स्नैचिंग, ट्रैफिक जाम, पार्कों में नशा करने वालों की गतिविधियों और अश्लील हरकतों सहित अन्य समस्याएं वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखीं.एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र को सुरक्षित वातावरण देने की पूरी कोशिश की जाएगी.
राम किशोर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए पुलिस और जनता के बीच प्रत्यक्ष संवाद की ज़रूरत महसूस की जा रही थी, इसी उद्देश्य से पुलिस-जनता दरबार आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस दरबार में 40 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया.
शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस पहल का लाभ शकरपुर क्षेत्र के आम नागरिकों को अवश्य मिलेगा और अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा.
कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने रामकिशोर शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयास से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक सीधे शिकायत दर्ज करने का उन्हें मौका मिला है.
लोगों ने कहा कि रामकिशोर शर्मा उन लोगों के हर दुख सुख में हमेशा उपलब्ध रहते हैं.