स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे की बिक्री की थी तैयारी, पुलिस नें किया गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- पूर्वी जिला के गोकलपुरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के 31 रोल बरामद किए हैं.

डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की 29 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ गोकलपुरी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एचसी अनुज कुमार, कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल हितेश की टीम ने भगीरथी विहार स्थित गली नंबर 11 में छापेमारी कर आरोपी शोएब पुत्र मोहम्मद उस्मान, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया.तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 31 रोल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किए गए.

इस संबंध में गोकलपुरी थाने में धारा 223(बी) बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धाराओं 5/15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंग उड़ाने वालों को यह मांझा ऊंचे दामों में बेचने की तैयारी कर रहा था.

गौरतलब है कि चाइनीज मांझा अत्यधिक मजबूत और नायलॉन या सिंथेटिक धातु के मिश्रण से बना होता है. इसे अक्सर कांच के टुकड़ों और धातु के पाउडर से लैस किया जाता है, जिससे यह आम सूती मांझे की तुलना में कहीं अधिक धारदार हो जाता है। यही वजह है कि यह:

मानव जीवन के लिए जानलेवा साबित हो चुका है, खासकर बाइक सवारों की गर्दन कटने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

पक्षियों के लिए जानलेवा है, जो पेड़ों या तारों में उलझकर घायल या मृत हो जाते हैं.

दिल्ली सरकार और एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा इस मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके, स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों पर इसकी मांग को देखते हुए कुछ लोग इसे गुपचुप तरीके से बेचने का प्रयास करते हैं.

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह चाइनीज मांझा कहां से और किन माध्यमों से प्राप्त कर रहा था.अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रतिबंधित मांझे से दूर रहें और इसके किसी भी प्रकार के व्यापार की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

More From Author

रोहतास नगर के नंदनगरी में अवैध कब्जे में चला MCD का बुलडोजर, लोगों का फूटा BJP सरकार पर गुस्सा

पार्क बना नशा और अश्लीलता का अड्डा, शकरपुर पुलिस जनता दरबार में एडिशनल डीसीपी से की गई शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *