नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर वार्ड अंतर्गत नंद नगरी C-3 ब्लॉक में मंगलवार को दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाले पर बने अवैध निर्माण को हटाया.
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस कार्रवाई में निगम के बुलडोजर ने घरों के बाहर बनी सीढ़ियों को तोड़ा गया. जिससे इलाके के लोगों में काफी रोष है.
हालांकि नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, नाले की नियमित सफाई में अड़चन आ रही थी क्योंकि कई लोगों ने नाले के ऊपर पक्की सीढ़ियां और अन्य निर्माण कर रखे थे. यह अवैध कब्जा नाले की सफाई और पानी की निकासी में बाधा बन रहा था, जिसे हटाना जरूरी था.
वही स्थानीय निवासियों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया उनका आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के अचानक बुलडोजर चलाया गया. लोगों का कहना है कि उन्हें हटाने का भी कोई मौका नहीं मिला और वर्षों से बनी सीढ़ियों को क्षणभर में तोड़ दिया गया. लोगों का कहना है की भाजपा की सरकार गारीबों को परेशान कर रही है. लोगों का कहना है की कार्रवाई को लेकर विधायक और पार्षद को फोन किया लेकिन किसी नें फोन नहीं उठाया.
एक स्थानीय महिला ने कहा, “हम 22 गज के छोटे से मकान में जैसे-तैसे रहते हैं। नाले पर जो सीढ़ी बनाई थी, वह मजबूरी में बनाई गई थी ताकि घर के अंदर पानी न घुसे.अब गरीबों को ही निशाना बनाया जा रहा है. इलाके में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल भी बना रहा.
हालांकि निगम अधिकारियों ने कार्रवाई को नियमों के तहत बताया और कहा कि नाले को खुला और साफ रखना जरूरी है, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्या से बचा जा सके. अवैध कब्जे से जल निकासी नहीं हो रही थी, नाले की सफाई में भी मुश्किलों आ रही थी. जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गयी है.
नगर निगम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पूरे क्षेत्र में जारी रहेगा, और आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी.