एक पेड़ सेना के नाम” कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने किया वृक्षारोपण, कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
उत्तर पूर्वी जिले में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में “एक पेड़ सेना के नाम” विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम यमुना स्पोर्ट्स वॉटर क्लब के समीप यमुना मैया के तटवर्ती वन क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां वृक्षारोपण कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने वृक्ष लगाकर सैन्य बलों के सम्मान में प्रकृति को समर्पित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ सेना के नाम जरूर लगाना चाहिए, यही हमारे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. यू के चौधरी, विधायक अजय महावर, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा, जोन चेयरमैन पुनीत शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सागर त्यागी, कार्यक्रम संयोजक राहुल गौर और मीडिया प्रभारी दीपक चौहान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डॉ. यू के चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं, इसलिए उनका संरक्षण करना राष्ट्रसेवा के बराबर है।* विधायक अजय महावर ने कहा कि कारगिल युद्ध में दुश्मन को धूल चटाने वाले हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन है। आज सेना का गौरव ही देश का गौरव है.

कार्यक्रम में शामिल विधायक अजय महावर ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की.

कार्यक्रम में रंजन त्यागी, सचिन मावी, योगेंद्र राजोरा, पार्षद सोनी अनुपम पांडेय, बृजेश सिंह, नेहा उप्रेती, नवनीता गुड़िया, राजू बंसल, हितेंद्र त्यागी, रेखा रानी, संजय त्यागी समेत भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति संरक्षण और सैनिकों के सम्मान को एक साथ जोड़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

More From Author

दो बेटियों की हत्या कर पैरोल पर फरार चल रहे सजायाफ्ता हामिदुल्लाह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा

हरियाली तीज पर झिलमिल में दिखा उत्साह, महिलाओं ने बिखेरे पारंपरिक रंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *