जल भराव के विरोध में AAP नेता के नाव चलाने के बाद प्रशासन ने की खजूरी खास थाना के पास जमा पानी की निकासी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास थाना क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज त्यागी के विरोध के बाद आखिरकार प्रशासन को हरकत में आना पड़ा.

मनोज त्यागी ने बताया कि खजूरी खास थाना के पास बीते आठ महीने से सड़क पर लगातार पानी जमा था, जिससे स्थानीय लोग बुरी तरह परेशान थे. नागरिकों की ओर से पानी निकासी की लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जब हालात असहनीय हो गए तो मनोज त्यागी ने अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराते हुए जलभराव वाले क्षेत्र में नाव चला दी थी.
मनोज त्यागी ने कहा कि यह केवल प्रतीकात्मक विरोध नहीं था,

बल्कि लोगों की आवाज़ को बुलंद करने की एक कोशिश थी. उन्होंने बताया कि यह वही रास्ता है जिससे प्रतिदिन हजारों लोग—स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं—गुजरते हैं और जलभराव के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता था. कई बार लोग फिसलते, गिरते और बीमार भी पड़ते थे.

नाव प्रदर्शन के बाद बढ़ते जनदबाव को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं मंत्री कपिल मिश्रा को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकाला गया.
मनोज त्यागी ने कहा, यह साफ है कि पानी निकाला जा सकता था लेकिन अब तक की लापरवाही इस बात का प्रमाण है कि नियत नहीं थी.

उन्होंने कहा की यह जनता की जीत है और यह साबित करता है कि अगर लोग मिलकर आवाज़ उठाएं तो कोई भी समस्या हल हो सकती है.

 उन्होंने कहा कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के जनता की समस्या के लिए वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे.

स्थानीय निवासियों ने भी राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाया है कि जब निकासी संभव थी, तो इतने महीनों तक इंतज़ार क्यों कराया गया.

More From Author

कृष्ण नगर में निकाली गयी भव्य मशाल रैली, कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन

न्यू उस्मानपुर इलाके के एक मकान में लगी आग, महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *