सीमापुरी में मामूली लेन-देन के विवाद मे दुकानदार की स्क्रूड्राइवर घोपकर हत्या, एक ही परिवार के पांच सदस्य गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके की बांग्ला बस्ती में पोसे लेन-देन का मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया. दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय युवक नफीज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक घटना की सूचना थाना सीमापुरी को शनिवार तड़के 12:14 बजे मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल नफीज को पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिकायतकर्ता मुजफ्फर (23), जो मृतक का बहनोई है, ने बताया कि नफीज सीमापुरी में अपनी एक अस्थायी दुकान चलाता था. आरोप है कि दुकान पर लेन-देन को लेकर पड़ोसी परिवार से उसका अक्सर विवाद होता रहता था.

शुक्रवार रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई.

इसी दौरान पड़ोसी शेख इस्लाम (27) ने नफीज पर स्क्रूड्राइवर जैसे नुकीले औजार से पेट के बाईं ओर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से नफीज की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने घटना के बाद आरोपी परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान शेख इस्लाम (27), सोहेल (20, भाई), नजरुल उर्फ नादेम (43, मृतक का जीजा), सलमा बेगम (55, मां) और मामुनी (32, बहन) के रूप में हुई है.

थाना सीमापुरी में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त औजार की बरामदगी और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद सीमापुरी इलाके में तनाव फैल गया, हालांकि पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि विवाद कितने समय से चल रहा था और क्या यह हमला पूर्व नियोजित था. यह अचानक हत्या को अंजाम दिया गया.

इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

More From Author

न्यू उस्मानपुर इलाके में फैक्ट्री की छत गिरी, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

करगिल विजय दिवस पर दिलशाद गार्डन के स्कूल में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *