नई दिल्ली :- पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को दो नए बिजली घरों का लोकार्पण किया गया. यह उद्घाटन पटपड़गंज के विधायक रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder singh negi Mla ) ने किया.
पहला बिजली घर मयूर विहार फेस-1 के एस्टर पब्लिक स्कूल के पास स्थापित किया गया है, जबकि दूसरा मंडावली स्थित हेडगेवार पार्क क्षेत्र, तालाब चौक के समीप शुरू किया गया है.
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंडावली क्षेत्र में निगम पार्षद शशि चंदन भी मौजूद रहीं. स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति और उत्साह इस बात का संकेत था कि वर्षों पुरानी बिजली संबंधित समस्याओं के समाधान की दिशा में यह एक बड़ी पहल है.
विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने मौके पर कहा, यह सिर्फ तकनीकी ढांचा नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के उजाले, विश्वास और भविष्य की उम्मीद का प्रतीक है. इन बिजली घरों से न सिर्फ बिजली आपूर्ति सुधरेगी, बल्कि विकास की गति को भी नई ऊर्जा मिलेगी.हमारा संकल्प है कि हर घर रोशन हो और हर चेहरा मुस्कराए.यह बदलाव आप सभी के सहयोग और विश्वास से ही संभव हो पाया है.
नेगी ने यह भी कहा कि मंडावली का नया बिजली घर क्षेत्र की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करेगा और निर्बाध आपूर्ति की नींव रखेगा. उन्होंने इन परियोजनाओं को जनता से किए गए वादों को निभाने की दिशा में एक और ठोस कदम बताया.
स्थानीय निवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक और प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इन बिजली घरों से इलाके की रोजमर्रा की दिक्कतें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी.
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली खबर ज्यादा थी जिसकी वजह से मौजूद ट्रांसफार्मर उसका लोड नहीं ले पाती थी और आए दिन बिजली कट की समस्या होती थी, लेकिन अब उम्मीद है कि नए ट्रांसफार्मर लगने से इन समस्याओं का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा और उन लोगों को बिजली के समस्या से निजात मिलेगी.