शाहदरा विधायक संजय गोयल ने सीवेज ड्रेन का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, कराया डी-सिल्टिंग

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में जलभराव रोकने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया. शुक्रवार को शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने डियर पार्क से होकर गुजरने वाली सीवेज ड्रेन का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ दिलशाद गार्डन वार्ड के निगम पार्षद वीर सिंह पवार भी मौजूद रहे.

यह सीवेज ड्रेन क्षेत्र के कई हिस्सों से होकर बहती है और बरसात के दौरान इसके ओवरफ्लो होने की समस्या लंबे समय से देखी जाती रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों की निगरानी में ड्रेन की जेसीबी मशीनों द्वारा डी-सिल्टिंग (गाद निकासी) की कार्यवाही शुरू कराई गई.

मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी भी उपस्थित रहे ताकि नाली सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी व्यवस्था को भी प्रभावी रूप से दुरुस्त किया जा सके.

निरीक्षण के दौरान विधायक संजय गोयल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सफाई पूरी कर ली जाए और किसी भी स्थिति में जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए. उन्होंने कहा, जनसुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करना मेरी विधानसभा की सर्वोच्च प्राथमिकता है.बरसात में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा.

स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि वर्षों से जलभराव और बदबू की समस्या बनी हुई थी. लेकिन इस बार सफाई समय रहते शुरू हो गई है, जिससे राहत की उम्मीद है. लोगों ने बताया कि विधायक संजय गोयल क्षेत्र में जल निकासी का प्रयास कर रहे हैं. उनके इस प्रयास का बेहतर असर देखने को मिला है. क्षेत्र में ज्यादातर जगहों से जल भराव खत्म हो गया है.

पार्षद वीर सिंह पवार ने भी भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सफाई और जल निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए समय-समय पर निरीक्षण और कार्यवाही की जाएगी.

यह अभियान न केवल बरसात की चुनौती से निपटने की तैयारी है, बल्कि स्थानीय निवासियों को बेहतर जीवन-परिस्थिति प्रदान करने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है।.

More From Author

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के दोस्त का रेता गला, पांडव नगर से गिरफ्तार

चार साल से रिटायरमेंट फंड के लिए भटक रहे परिवार को मिला सहारा, MCD शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा बने फरिश्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *