नई दिल्ली :-
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती के मित्र पर ब्लेड से गला रेतकर जानलेवा हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी को एएटीएस और पांडव नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी अभिषेक धानिया नें बताया की 17 जुलाई को गंभीर रूप से घायल अवस्था में हर्ष भाटी नामक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी महिला मित्र के साथ खड़ा था, उसी दौरान आरोपी अक्षत शर्मा वहां पहुंचा और अचानक उस पर ब्लेड से गले पर वार कर दिया.
हमले का कारण व्यक्तिगत ईर्ष्या
जांच में सामने आया है कि आरोपी अक्षत शर्मा, जो कि पांडव नगर का निवासी है और बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है, एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था. पीड़ित और युवती के बीच मित्रता से आरोपी को आपत्ति थी. उसने पीड़ित को कई बार चेतावनी दी थी कि वह युवती से दूरी बनाए, परंतु जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने यह हमला कर दिया.
गिरफ्तारी कैसे हुई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो विशेष टीमों का गठन किया—एक टीम एएटीएस (Anti Auto Theft Squad) की और दूसरी पांडव नगर थाना की. जांच के दौरान आरोपी घर से फरार मिला.इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके निवास के पास निगरानी शुरू की और जब वह देर रात लौटा, तब उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
पूरी कार्रवाई एसीपी ऑपरेशंस के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें एएटीएस प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार, एसआई धीरेंद्र, एएसआई अजय व अजीत, एचसी अश्विनी व अमित, कांस्टेबल अंकित, मनीष, सर्वेंद्र व लोकेश शामिल रहे.
आरोपी ने कबूला अपराध
पूर्वी जिला पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.उससे आगे की पूछताछ जारी है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं.