यमुना पार की समस्या को लेकर PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने की समीक्षा बैठक, इन पार्षदों ने रखी समस्या

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली स्थित दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर, गोकलपुर और कोंडली विधानसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा हुई.

बैठक में स्थायी समिति की अध्यक्षा एवं निगम पार्षद सत्या शर्मा, कोंडली से पार्षद मुनेश डेढ़ा, दिलशाद गार्डन से पार्षद वीर सिंह, मनीषा पुनिया, प्रियंका, अनिल कुमार, मुकेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी प्रियंका गौतम, कुमारी रिंकु, अनिल गौर, अनिल वशिष्ठ, प्रवीण निमेश सहित अनेक मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. साथ ही PWD, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इनमें जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, नालों की सफाई, जल आपूर्ति और बाढ़ नियंत्रण जैसी अहम मुद्दे शामिल रहे. मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए.

pwd-meeting

बैठक के बाद कोंडली वार्ड की पार्षद मुनेश डेढ़ा ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के समक्ष मजबूती से उठाया और शीघ्र समाधान की मांग की.उन्होंने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी बैठकें ज़मीनी समस्याओं के समाधान के लिए बेहद प्रभावी सिद्ध हो रही हैं.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रवेश साहेब सिंह को ज्ञापन भी सोपे है. उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा जताया है. मुनेश नें कहा की वह क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री तक ही क्यों नहीं जाना पड़े वह जरूर जाएंगी.

इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि पूर्वी दिल्ली के इन क्षेत्रों में वर्षों से लंबित बुनियादी ढांचे और जल निकासी संबंधी समस्याओं का समाधान अब तेज़ी से हो सकेगा.

 

More From Author

ऑनलाइन जुए की लत ने बीएसएफ कांस्टेबल को बनाया लुटेरा शाहदरा पुलिस ने चौंकाने वाली लूट का किया खुलासा

मूसलाधार बारिश में विकाश मार्ग पर भी हुआ जलभराव, पार्षद रामकिशोर शर्मा ने खुद संभाला मोर्चा, विधायक नहीं आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *