नई दिल्ली :-
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली स्थित दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर, गोकलपुर और कोंडली विधानसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा हुई.
बैठक में स्थायी समिति की अध्यक्षा एवं निगम पार्षद सत्या शर्मा, कोंडली से पार्षद मुनेश डेढ़ा, दिलशाद गार्डन से पार्षद वीर सिंह, मनीषा पुनिया, प्रियंका, अनिल कुमार, मुकेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी प्रियंका गौतम, कुमारी रिंकु, अनिल गौर, अनिल वशिष्ठ, प्रवीण निमेश सहित अनेक मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. साथ ही PWD, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इनमें जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, नालों की सफाई, जल आपूर्ति और बाढ़ नियंत्रण जैसी अहम मुद्दे शामिल रहे. मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए.
बैठक के बाद कोंडली वार्ड की पार्षद मुनेश डेढ़ा ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के समक्ष मजबूती से उठाया और शीघ्र समाधान की मांग की.उन्होंने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी बैठकें ज़मीनी समस्याओं के समाधान के लिए बेहद प्रभावी सिद्ध हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रवेश साहेब सिंह को ज्ञापन भी सोपे है. उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा जताया है. मुनेश नें कहा की वह क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री तक ही क्यों नहीं जाना पड़े वह जरूर जाएंगी.
इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि पूर्वी दिल्ली के इन क्षेत्रों में वर्षों से लंबित बुनियादी ढांचे और जल निकासी संबंधी समस्याओं का समाधान अब तेज़ी से हो सकेगा.