दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कांवड़ शिविर में किया शिव भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
शाहदरा में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित शिव कांवड़ सेवा समिति के शिविर में सोमवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कांवड़ियों के दिल्ली प्रवेश पर पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार अभिनंदन किया. इस दौरान उनके साथ शाहदरा विधायक संजय गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांवड़ यात्रा जन आस्था से जुड़ी एक विराट सांस्कृतिक परंपरा है और कांवड़ियों की सेवा भाजपा के लिए केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं बल्कि जन भावनाओं का उत्सव है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार की ओर से कांवड़ सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इस बार की तैयारियों में इसका स्पष्ट रूप देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पहले भी कांवड़ियों की सेवा में भाजपा का योगदान रहा है, लेकिन इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद व्यवस्थाएं और भी बेहतर की गई हैं. भाजपा सरकार ने पहली बार राजधानी में 17 स्वागत द्वार बनाए हैं ताकि शिवभक्तों को सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण वातावरण मिल सके.

सचदेवा ने शिविर में चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और सेवा कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी कांवड़ यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है.

कांवड़ सेवा हमारे लिए जनआस्था और संस्कृति का महोत्सव :-सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा की नज़र में कांवड़ यात्रा कोई धार्मिक आयोजन मात्र नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत है, जिसे संजोने और मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर शिविर में मौजूद श्रद्धालुओं और सेवकों ने भी दिल्ली सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कावड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. उनके लिए दिल्ली सरकार और अलग-अलग कावड़ समितियां की तरफ से अच्छा इंतजाम किया गया है

More From Author

यमुनापार में एनकाउंटर :- पुलिसकर्मियों पर हमला कर फरार हुए बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

सावधान : छत पर पतंग उड़ा रहे 10 साल के मासूम की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत, खजूरी खास में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *