कृष्णा नगर H ब्लॉक में खंभों पर फैले खतरनाक तारों को BSES ने हटाया, RWA और निवासियों के सहयोग से सफल हुआ अभियान

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित H ब्लॉक में लंबे समय से बिजली के खंभों पर अवैध रूप से फैले केबल और इंटरनेट के तारों की समस्या बनी हुई थी. यह जाल न सिर्फ बदसूरती का कारण था.

बल्कि कभी भी आगजनी जैसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद आखिरकार BSES हरकत में आई और सोमवार को अभियान चलाकर खंभों पर फैले अतिरिक्त केबल तारों को हटाया गया.

यह अभियान पूर्वी दिल्ली RWA के अध्यक्ष रोहित अरोड़ा के नेतृत्व और BSES कृष्णा नगर डिवीजन की मदद से सफलतापूर्वक पूरा हुआ.

रोहित अरोड़ा ने बताया कि इस अभियान में कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बिना किसी डर के खतरनाक तार हटवाने में सहयोग किया उन्होंने बताया कि केबल ऑपरेटर और इंटरनेट सेवा प्रदाता कॉलोनी में आकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी एक न चली. कॉलोनी के लोगों ने एक जुटता के साथ हिम्मत दिखाई. जिसकी वजह से तारों के जंजाल से मुक्ति मिल पाई.

इस अभियान में आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी अनिल जायसवाल हरीश नागपाल ललित शर्मा सेठी, अशोक जैन, विशाल वीरेंद्र, मल्होत्रा, बिंदल, अतुल गुप्ता, जिम्मी सूरी, नीरज, कमल, सुमित चोपड़ा और राजीव जैन ने भी विशेष सहयोग दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से बिजली के खंभों पर इन तारों का जाल फैला हुआ था. जिससे क्षेत्र में कई बार चिंगारी और छोटे स्तर की आग लगने की घटनाएं हो चुकी थीं. BSES की कार्रवाई से राहत की उम्मीद जगी है.

RWA अध्यक्ष रोहित अरोड़ा ने BSES का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कॉलोनीवासी एकजुट होकर समस्या उठाएं तो किसी भी मुश्किल का समाधान संभव है . उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अभियान अन्य कॉलोनियों के लिए भी मिसाल बनेगा.

यमुनापार की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए विज्ञापन से सहयोग करें :-  Editoryamunapaar@gmail.com 

More From Author

दिलशाद कॉलोनी वार्ड निगम पार्षद बहन प्रीति ने किया तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

सांसद मनोज तिवारी ने कांवड़ शिविरों में पहुंचकर किए शिवभक्तों के दर्शन, भजनों से बांधा समा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *