सांसद मनोज तिवारी ने दुर्गापुरी चौक पर जनसुनवाई की, लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान किया

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दुर्गापुरी चौक स्थित सांसद कैंप कार्यालय में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी जनसमस्याओं का समाधान किया. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं.

जनता ने रखीं अतिक्रमण, पानी और रेलवे से जुड़ी समस्याएं

जनसुनवाई के दौरान लोगों ने मुख्य रूप से मीत नगर वजीराबाद रोड के रेलवे अंडरपास, मौजपुर से दुर्गापुरी चौक तक सौ फुटा रोड पर अतिक्रमण, और पीने के पानी की समस्या को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन सबोली हाल्ट पर ट्रेन 74023 और कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की पुरानी मांग पूरी होने पर स्थानीय निवासियों ने सांसद का आभार व्यक्त किया.

सांसद मनोज तिवारी ने दी समाधान की गारंटी

सांसद ने कहा कि अब जनसुनवाई का दायरा और बढ़ाया जाएगा और भाजपा मंडल अध्यक्षों के माध्यम से क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या को एकत्र किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा.

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प

मनोज तिवारी ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, और पीएम उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि हर जरूरतमंद को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार, महामंत्री दुष्यंत वर्मा, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र खंडेलवाल, भाजपा नेता आशीष तिवारी, अनिल वशिष्ठ, आनंद त्रिवेदी समेत कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों को समय दिया और उनकी समस्याओं को सुना. ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया.

More From Author

BJP कृष्णा नगर मंडल ने यमुना किनारे पौधरोपण कर हरियाली का लिया संकल्प

पूर्वी दिल्ली में 23 कावड़ शिविर तैयार, समितियों को दी गई आर्थिक सहायता :- अनमोल श्रीवास्तव, DM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *