बरेली से लाकर दिल्ली में करता था हेरोइन की सप्लाई, पूर्वी जिला पुलिस ने दबोचा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो उत्तर प्रदेश के बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था.
पुलिस ने उसके कब्जे से 213.5 ग्राम हाई-क्वालिटी हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत मानी जा रही है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल (21 वर्ष) के तौर पर हुई है वह यूपी के बदायूं का रहने वाला है.

डीजीपी ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को एसीपी ऑपरेशंस श्री पवन कुमार के निर्देशन और इंस्पेक्टर जितेन्द्र मालिक के नेतृत्व में गठित स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्विस रोड, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया.
टीम में एसआई विकास कुमार, एचसी शैलेन्द्र, एचसी शनि राठी, एचसी नरेश और एचसी मैनदर शामिल थे.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली में ग्राहकों तक पहुंचाता था. वह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को शक न हो. आरोपी सामान्य यात्री की तरह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नशे की खेप छिपाकर लाता था.दिल्ली में वह आनंद विहार जैसे भीड़ वाले ट्रांजिट प्वाइंट को चुनता था ताकि आसानी से नजरों से बच सके.
मकसद:
आरोपी ने आर्थिक तंगी और सब्जी बेचने से होने वाली कम आमदनी को वजह बताते हुए बताया कि उसे नशे की तस्करी में जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर शामिल किया गया. वह केवल ‘कूरियर’ की भूमिका निभाता था, जो यूपी से दिल्ली तक सप्लाई का काम करता था.

बहरहाल पूर्वी जिला पुलिस अब इस तस्करी के पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है, जिसमें न सिर्फ हेरोइन के स्रोत तक पहुंचना है, बल्कि दिल्ली में इसके संभावित खरीदारों और नेटवर्क को भी उजागर करना है।

More From Author

यूपी से आकर यमुनापार में देते थे स्नेचिंग की वारदात, छीने गए गहने को रखते थे गिरवी, दिल्ली पुलिस नें दबोचा

BJP कृष्णा नगर मंडल ने यमुना किनारे पौधरोपण कर हरियाली का लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *