नई दिल्ली :-
श्रावण मास के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली के विकास मार्ग, शकरपुर में श्री बालाजी सेवा संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित 15वें कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस पावन अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिविर का उद्घाटन किया और शिवभक्तों की सेवा भावना को नमन करते हुए शिवधुनों से ओतप्रोत वातावरण का अनुभव किया.
उद्घाटन अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,यह आयोजन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जो समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व की याद दिलाता है. भोलेनाथ की भक्ति से जुड़े इस शिविर में उपस्थित होकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ. उन्होंने कांवड़ियों से भेंट की, उनका हालचाल जाना और भगवान भोलेनाथ के दरबार में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं आरती की. साथ ही श्रावण मास की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं.
कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा ने कहा,भगवान शिव की आराधना और भक्ति को समर्पित यह पवित्र मास हम सभी के जीवन में आध्यात्मिक जागरूकता, उन्नति और समृद्धि लाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि शिव की कृपा सब पर बनी रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा, शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा, ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, निगम पार्षद अलका राधव और यशपाल कंटूरा, मंडल अध्यक्ष कपिल महाजन और हरिशंकर शर्मा, संस्था अध्यक्ष प्रेमजीत और राजेश प्रभु सहित भारी संख्या में शिवभक्तों की मौजूदगी रही.
पूरे क्षेत्र में “हर-हर महादेव” के नारों से माहौल भक्तिमय हो उठा. शिविर में भक्तों के लिए विश्राम, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल चार्जिंग और स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। संस्था द्वारा चलाया जा रहा यह शिविर सेवा और श्रद्धा का अद्वितीय संगम बनकर श्रावण मास की आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक ऊंचा कर रहा है.