नई दिल्ली :-
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम शाहदरा दक्षिणी ज़ोन द्वारा एक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान शुक्रवार को कृष्णा नगर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति रही.
इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, ज़ोन अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, विधायक डॉ. अनिल गोयल, डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, डीएचओ डॉ. कनिका, मंडल अध्यक्ष पूजा चौरसिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने की, जो लंबे समय से जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल गोयल ने भी नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा, डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि आपके घर के भीतर या आसपास साफ पानी इकट्ठा न होने पाए — न छत पर, न गमलों में, और अगर कूलर है तो उसका पानी नियमित रूप से बदलें और उसमें टेमीफॉस की बूंदें डालें. साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें ताकि डेंगू से खुद को बचाया जा सके.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व स्थानीय पार्षद संदीप कपूर ने कहा, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ाई केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, इसमें जनता की भागीदारी भी बेहद जरूरी है.
यदि हर नागरिक अपने घर, गली और मोहल्ले को साफ रखे और साफ पानी इकट्ठा न होने दे, तो इन बीमारियों की जड़ पर चोट की जा सकती है.यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की दिशा में एक सामूहिक संकल्प है.
इस अवसर पर “स्वच्छता से स्वस्थता” का नारा दिया गया और नागरिकों से अपील की गई कि वे साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया और उपस्थित सभी नागरिकों को निगम पार्षद संदीप कपूर द्वारा तुलसी का पौधा भेंट किया गया।
आयोजन का उद्देश्य केवल जागरूकता ही नहीं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच साझेदारी के भाव को मजबूत करना भी है आयोजकों को उम्मीद है कि यह पहल जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी.