गीता कॉलोनी में शनिवार को होगी जनसुनवाई, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा के साथ विधायक डॉ.अनिल गोयल और अधिकारी भी सुनेगें समस्या

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर अब आवाज़ बुलंद करने का समय आ गया है. गीता कॉलोनी के 17 ब्लॉक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में दिनांक 19 जुलाई, शनिवार को सुबह 11 बजे से एक विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की जनता अपनी लिखित शिकायतों के साथ प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रख सकेगी.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. साथ ही DM, SDM, दिल्ली पुलिस, PWD, जल बोर्ड, बीएसईएस और MCD सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे

वरिष्ठ भाजपा विधायक डॉ. अनिल गोयल ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आपकी समस्याओं को सीधा समाधान दिलाने का एक सशक्त मंच है. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि लोग आगे आएं, अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखें और समाधान की दिशा में ठोस पहल का हिस्सा बनें.

डॉ. गोयल ने बताया कि यह जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं बल्कि वास्तविक समाधान के लिए जिम्मेदार विभागों को आमने-सामने खड़ा करने की पहल है. उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, RWA प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी लिखित शिकायतों, समस्याओं और सुझावों के साथ समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

जनसुनवाई का समय :

📍स्थान: लक्ष्मी नारायण मंदिर, 17 ब्लॉक, गीता कॉलोनी
📅 दिनांक: शनिवार, 19 जुलाई 2025
🕚 समय: प्रातः 11:00 बजे

आपको बता दें की कृष्णा नगर विधानसभा के विधायक डॉ.अनिल गोयल क्षेत्र में पहले भी जनसुनवाई कर लोगों की समस्या सुन चूके है.

More From Author

जिस कावड़ शिविर को लेकर भिड़े थे AAP विधायक और BJP पार्षद, उस शिविर का कपिल मिश्रा ने किया उद्घाटन

कावड़ शिविर के पास लावारिस ब्रीफकेस मिलने से हड़कंप, दिल्ली पुलिस ने बताया मॉक ड्रिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *