नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेकम क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर इलाके में बुधवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जारीफ के मकान को निशाना बनाते हुए गोली चला दी गई. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मामूली विवाद के बाद पिस्टल से पार्षद की पत्नी को निशाना बनाकर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गईं.
घटना के वक्त निगम पार्षद की पत्नी मकान की बालकनी में खड़ी थीं। तभी सामने वाले मकान की खिड़की से आरोपी युवक असद ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
निगम पार्षद हाजी जरीफ ने बताया कि दोपहर के वक्त बच्चों को लेकर उनका छोटा भाई स्कूल से घर आया था. मेन गेट से बच्चों को लेकर उनकी पत्नी फर्स्ट फ्लोर स्थित अपने फ्लैट में जा रही थी. इसी दौरान गेट की आवाज को लेकर पड़ोसी अरशद उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा. उसकी बातों को इग्नोर उनकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने फ्लैट में चली गई. इसके बाद भी आरोपी शोर मचता रहा गाली गलौज करता रहा, शोर सुनकर उनकी पत्नी जब बालकनी में आई तो आरोपी अरशद उनपर पर गोली चला दी.
निगम पार्षद का कहना है कि उन्होंने अपने घर के बाहर ऑटोमेटिक डोर लगाया है. बंद होने के वक्त जिससे आवाज आती है. इसी बात को लेकर असद ने उनकी पत्नी के साथ पहले बदसलू की और उसके बाद हत्या के इरादे से उन पर गोली चलाई.
हाजी जरीफ का कहना है की घनी मत रही कि उनकी पत्नी की जान बच गई. उन्होंने बताया कि आरोपी अरशद आवारा किस्म का लड़का है.
उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.