नई दिल्ली :- दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर आम लोगों से सख्ती बरतने वाली सरकार के ही मंत्री ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री व पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा खुद बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए दिखाई दिए उनके पीछे बैठा व्यक्ति भी बिना हेलमेट था वहीं उनके साथ चल रहे अन्य बाइक सवार भी बिना सुरक्षा हेलमेट के नजर आए.
हैरानी की बात यह है कि यह पूरा वीडियो खुद मंत्री हर्ष मल्होत्रा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया है. जिसमें वे दिल्ली की गलियों में स्कूटी चला रहे हैं. उनके पीछे एक व्यक्ति बैठा है. जिसके सिर पर भी हेलमेट नहीं है साथ चल रहे वाहन सवार भी नियमों की परवाह किए बिना खुले सिर सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
सड़क परिवहन मंत्रालय जहां एक ओर देशभर में हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं उसके ही मंत्री नियमों की अनदेखी करते हुए वीडियो बनवा कर रील बनाने में लगे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.
यूजर्स ने पूछा है कि क्या नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं क्या मंत्री और उनके सहयोगियों पर ट्रैफिक नियम लागू नहीं होते कई लोगों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. नियम का उल्लंघन करने पर 1000 तक जुर्माना और लाइसेंस पर कार्रवाई का प्रावधान है.
अब देखना होगा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन मंत्रालय इस खुले उल्लंघन पर क्या रुख अपनाते हैं क्या मंत्री पर भी वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी आम लोगों पर होती है या यह मामला भी रसूख के नीचे दबा दिया जाएगा.