नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार कांवड़ यात्रियों के दिल्ली प्रवास के लिए पिछले वर्षो से बेहतर व्यवस्था कर रही है, कांवड़ समितियों को सीधा बैंक फंड देकर उन्हे भी व्यवस्थाएं सुधारने में सहयोग दिया है.
दिल्ली में हर तरफ कांवड़ियों के चलने के लिए विशेष ट्रैक बनाये जा रहे हैं, राह में उनकी यात्रा में असुविधा ना हो इस पर विशेष ध्यान दे रही हैं और उनको मैड़िकल कैम्प तक लगाये जा रहे हैं.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कल रात पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए बनाए विशेष ट्रैक पर लगभग एक किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में शीशे के टुकड़े डले पाये गये जो एक गम्भीर चिंता का विषय है.
दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है और शीघ्र सच्चाई सामने आयेगी और ऐसा कुकृत्य करने वाले पकड़े जायेंगे.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की शीशे के छोटे बड़े टुकड़ों का इतने लम्बे कांवड़ ट्रैक पर डाला जाना साफ दर्शाता है की यह आसामाजिक तत्वों की शांति भंग करने की सोची समझी साजिश है.
सचदेवा ने कहा है की कुछ राजनीतिक दल एक धर्म विशेष के लोगों के तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं और उनकी इस पर चुप्पी उनकी भूमिका को भी संदिग्ध बना रही है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की भगवान का शुक्र है की कांवड़ का अभी प्रारंभिक दौर है तो कल रात उस कांच बिखरे प्रभावित कांवड़ ट्रैक पर कांवड़ियों की चाल नही थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था अथवा उत्पात की स्थिती भी उत्पन्न हो सकती थी.
आपको बता दे की शनिवार देर शाम शाहदरा इलाके के जीटी रोड पर बनाए गए कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिले थे. भाजपा की तरफ से इसे साजिश बताई जा रही है. भाजपा की तरफ से कहा गया कि दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई.