नई दिल्ली :-
यमुनापार के पटपड़गंज वार्ड की निगम पार्षद रेनू चौधरी निरीक्षण के दौरान शशि गार्डन इलाके में एक मीट शॉप की दुकान देखकर भड़क उठी.
उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूल के पास चल रहे मीट के दुकानदार को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जो भी विभागीय आदमी तेरे साथ मिला है, अब वो भी दुकान पर मुर्गे की तरह उल्टा लटकेगा.
उन्होंने कहा की यह मीट शॉप दिल्ली सरकार के एक स्कूल के पास चल रही थी, जिसे नियमविरुद्ध बताते हुए तुरंत बंद करवा दिया गया था. लेकिन कई बार चेतावनी के बावजूद फिर दुकान खुल गया.
उन्होंने कहा कि “स्कूलों के पास इस तरह की दुकानें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
रेनू चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि “हर बार निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिलता है. लेकिन आज रंगे हाथों पकड़ा गया. अब न केवल दुकान बंद होगी, बल्कि जो विभागीय लोग इसमें शामिल हैं, वे भी कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे.
उनके इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद के आक्रामक तेवर साफ देखे जा सकते हैं.
विपक्षी दलों ने रेनू चौधरी की भाषा को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे जनप्रतिनिधि के गरिमा के खिलाफ बताया है.
वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्कूल के सामने इस तरह की दुकान लंबे समय से चल रही थी और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में आज की कार्रवाई को वे सकारात्मक कदम मान रहे हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा बनाए रखने की भी अपेक्षा जाहिर की है. लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस तरीके का भाषा ठीक नहीं है. अगर कोई गलत काम कर रहा है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ना कि उन्हें इस तरीके से धमकाना चाहिए.