नई दिल्ली :-
पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष एवं कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने एक अहम कदम उठाते हुए शिव मंदिर बाबोसा धाम की दीवार के पास फैले अतिक्रमण और गंदगी से लोगों को राहत दिलाने का कार्य शुरू कर दिया है.
वर्षों से इस स्थान पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा था, जिससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी, बल्कि सड़क पर जाम और गंदगी की स्थिति बनी रहती थी.
संदीप कपूर की निगरानी में वहां लोहे के पाइप लगाकर अतिक्रमण को रोका जा रहा है और साथ ही क्षेत्र के सौंदर्यकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.
संदीप कपूर नें कहा की आने वाले दिनों में इस स्थान पर सजावटी गमले और फैंसी लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे यह स्थान न सिर्फ साफ-सुथरा बल्कि आकर्षक भी नजर आएगा.
स्थानीय निवासी सोनू गुप्ता ने कहा, “यहां रोज जाम लगता था, मंदिर तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था. अब जबसे पाइप लगे हैं, रास्ता साफ हो गया है और आने-जाने में सहूलियत मिल रही है. वहीं, मंदिर के पास दुकान चलाने वाले अनिल चौधरी का कहना है, पहले यहां इतनी भीड़ होती थी कि ग्राहक भी दुकान तक नहीं पहुंच पाते थे, अब साफ-सफाई से व्यापार पर भी असर पड़ा है.
संदीप कपूर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता को साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल देना है. अतिक्रमण हटाना सिर्फ शुरुआत है, बहुत जल्द इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा की
यह पहल ना केवल रास्ते को अतिक्रमण मुक्त बनाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों को सुगमता और स्वच्छता का अनुभव भी कराएगी.
कृष्णा नगर के लोगों ने निगम पार्षद की इस सक्रियता की प्रशंसा करते हुए इसे एक ‘जरूरी और साहसिक कदम’ बताया है.
पूर्व मेयर श्याम सूंदर अग्रवाल नें संदीप कपूर की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा की दोबारा से अतिक्रमण न हो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था करनी होगी.