यमुनापार के वेलकम में बिल्डिंग हादसे में एक और मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को हुए तीन मंजिला इमारत ढहने के दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 14 महीने के मासूम नें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.इसके साथ ही मृतकों की संख्या अब 7 हो चुकी है.

गौरतलब है की

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इलाके के जनता कॉलोनी स्थित गली नंबर-5 में एक तीन मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गयी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक
सुबह लगभग 7:04 बजे थाना वेलकम में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

दमकल विभाग, दिल्ली नगर निगम और अन्य राहत एजेंसियों की टीमों ने तेजी से मोर्चा संभाला. गली बेहद संकरी होने के कारण मलबा हटाने का कार्य मैन्युअल तरीके से गया. दोपहर तक मलबे से आठ घायलों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. लेकिन शाम तक चार और शव बरामद हुआ.

मलबे से निकाले गए मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

मतलूब (50 वर्ष)
राबिया (46 वर्ष) — पत्नी मतलूब

दोनों पति-पत्नी थे और मलबे में बुरी तरह दबे हुए थे। रेस्क्यू टीमों ने काफी मशक्कत के बाद उनके शवों को बाहर निकाला. इसके कई घंटे बाद चार और शब्द बरामद हुआ जिसकी पहचान जावेद, अब्दुल्ला,,जुबिया और फौजय के तौर पर हूई है.

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

जेपीसी अस्पताल में भर्ती:
परवेज (32) पुत्र अब्दुल
नावेद (19) पुत्र अब्दुल
सिजा (21) पत्नी परवेज
दीपा (56) पत्नी गोविंद
गोविंद (60) पुत्र राम चरण
रवि कश्यप (27) पुत्र राम चरण
ज्योति (27) पत्नी रवि कश्यप

जीटीबी अस्पताल में भर्ती:
अहमद (14 महीने) पुत्र परवेज — हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Delhi building collapse

विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने लिया मौके का जायजा

सीलमपुर विधानसभा के विधायक चौधरी जुबेर अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, और हाल में आए भूकंप के झटकों का प्रभाव भी इस इमारत पर पड़ा हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से घटना की गहन जांच की मांग की.

MCD शाहदरा नॉर्थ जोन अध्यक्ष ने जताई चिंता

दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ ज़ोन अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि DUSIB की ज़मीन पर बनी तीन मंजिला अवैध इमारत गिर गई. गली काफी संकरी है, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है.निगम की टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगी हुई हैं.

अधिकारियों की निगरानी में राहत कार्य जारी
घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौजूद हैं.मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि प्राथमिकता घायलों को सुरक्षित निकालना और घायलों को इलाज उपलब्ध कराना है.
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर एंबुलेंस, नगर निगम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात है.

More From Author

पहली बार हूई निर्माण के मुद्दे पर MCD शाहदरा जोन की बैठक, छठी मंजिल के अवैध निर्माण को लेकर चेयरमैन नें दी चेतावनी

कृष्णा नगर विधानसभा में सीवर लाइन बदलाव की शुरुआत, ज्ञान पार्क से हुआ कार्य का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *