पहली बार हूई निर्माण के मुद्दे पर MCD शाहदरा जोन की बैठक, छठी मंजिल के अवैध निर्माण को लेकर चेयरमैन नें दी चेतावनी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन कार्यालय परिसर में चेयरमैन राम किशोर की अध्यक्षता में वार्ड कमेटी की बैठक हुई.

बैठक में डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, उपायुक्त बादल कुमार के साथ ही सभी विभाग के अध्यक्ष अधिकारी मौजूद थे.बैठक पहली बार निर्माण के मुद्दे पर बुलाई गई थी. बैठक में पार्षदों में दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण के साथ ही क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर भी चर्चा की.

बैठक में निगम पार्षद रेणु चौधरी ने अपने वार्डो में बढ़ती समस्याओं के बारे चेयरमैन राम किशोर को अवगत कराते हुए कहा कि उनके वार्ड में विभाग अधिकारी जनता के कामो में खरा नहीं उतर पा रहे हैं, जिसका परिणाम पार्षदों को झेलना पड़ रहा है.

चेयरमैंन राम किशोर ने प्रत्येक पार्षदों को आश्वासन दिलाया गया है कि वार्डो में 6 बहुमंजिला इमारते को अवैध माना जाए, साथ ही वार्ड के हिसाब से कनिष्ठ अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में निगम पार्षद संदीप कपूर, मुनेश डेढ़ा नें सहित सभी पार्षदों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के मुद्दे को उठाया.

निगम पार्षद मुकेश डेढ़ा ने चेयरमैम और उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि सावन का माह शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़को किनारों से सील्ड और मलबे को हटाया जाएगा, ताकि सड़के साफ-सुथरी चमकती रहें.

निगम पार्षद अल्का राघव ने भवन विभाग के कार्यरत अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भवन विभाग से इमारत बनने की अनुमति मिलने के बाद भी 4-5 फ्लोर तक बनाई जा रही है, साथ ही वार्डो में 5-6 बहुमंजिला इमारतें का निर्माण कार्यो का सिलसिला लगातार जारी है.

उपायुक्त बादल कुमार ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि प्रत्येक वार्डो से तमाम समस्याओं को समय अनुसार दूर कर लिया जाएगा, साथ ही टीम द्वारा सर्वे कर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त कुमार ने सभी पार्षदों को अवैध इमारतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अवैध इमारतों पर बिजली के मीटर नहीं लगाए जा सकते हैं.

अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग टीम द्वारा अवैध इमारतों को चिन्हित कर उन्हें पिंचर करने की प्रकिया भी जारी है। उपायुक्त ने चेयरमैन और पार्षदों को अवगत कराया है कि जिम, ओयों होटल्स और पीजियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है, साथ ही बेसमेंट वाले जिमो को बंद भी करा दिया गया है।

सामान्य शाखा और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा रोजाना सर्च अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एक पार्षद ने आरोप है कि कड़कड़ी मोड़ पर मलबे की समस्या उभर रही है, जिस कारण गंदगी की समस्याएं बढ़ती जा रही है। सड़को से कूड़ा उठता कम है, लेकिन कूड़ा-कचरा अधिक की मात्रा में फेल रहा है.

चेयरमैन राम किशोर ने उपायुक्त को अवगत कराया है कि दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से सड़को पर कूड़ा और मलबे की समस्या बढ़ रही है, जिस कारण वार्डो में गंदगी की स्थिति बनी रहती है। दिल्ली पुलिस की लापरवाही के कारण नगर निगम अधिकारियों को झेलनी पड़ रही है, क्योंकि कूड़ा उठाने का जिम्मा निगम सफाई कर्मचारियों के कंधों पर टिकी हुई है.

आप पार्टी के पार्षद का आरोप है कि बैठक में आप पार्टी पार्षदों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, लेकिन भाजपा पार्षदों को बारी-बारी बोलने का मौका दिया जा रहा है।

More From Author

ड्यूटी पर तैनात जांबाज़ सब इंस्पेक्टर की यमुनापार में हुए सड़क हादसे में मौत, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

यमुनापार के वेलकम में बिल्डिंग हादसे में एक और मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *