नई दिल्ली :-
राजधानी दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान एसआई यशपाल के रूप में हुई है, जो पूर्वी जिले के पांडव नगर थाने में तैनात थे. यह हादसा आज दोपहर नेशनल हाईवे-9 (दिल्ली से गाजियाबाद मार्ग) पर उस समय हुआ जब एसआई यशपाल अपने नियमित हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.
डीसीपी अभिषेक धानिया अनुसार, हादसा डीसीपी ईस्ट कार्यालय के पास स्थित कट के समीप हुआ। सरकारी मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे एसआई यशपाल को एक तेज़ रफ्तार टैक्सी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल उन्हें मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी के मुताबिक एसआई यशपाल की ड्यूटी आज सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक की थी. वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानून व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे, जोकि पुलिस की नियमित और जिम्मेदारी भरी ड्यूटी का हिस्सा है.
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित किया गया, जो तत्काल अस्पताल पहुंचे। एसआई यशपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। जांच अधिकारी एसआई भानु, थाना कल्याणपुरी की निगरानी में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हादसे में शामिल टैक्सी चालक विष्णु यादव (उम्र 37 वर्ष), निवासी अली विहार, सरिता विहार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी टैक्सी (DL1ZD3017) को भी जब्त कर लिया गया है और उसे थाना कल्याणपुरी को सौंप दिया गया है.
ड्यूटी के दौरान हुई इस दुखद घटना ने दिल्ली पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ा दी है. उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि एसआई यशपाल एक कर्मठ और अनुशासित अधिकारी माने जाते थे, जिनकी सेवा और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। थाना पांडव नगर में शोक का माहौल है और अधिकारीगण उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे हैं